हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में अपार्टमेंट के बाहर से खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि 17 मार्च की देर शाम भैरव मंदिर के पास बने अपार्टमेंट से संजय सैनी की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी। वाहन स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान के प्रयास किए गए। मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन निवासी मोहल्ला सगरावाला जगजीतपुर कनखल को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बजरीवाला बैरागी कैंप से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।













































