हंगामे के चलते पेश नहीं हो सका बजट, बैठक स्थगित
हरिद्वार।
भारी हंगामे के चलते नगर निगम की बजट बैठक भारी हंगामे की भेंट चढ गयी। पक्ष विपक्ष के भारी हंगामे के चलते बजट प्रस्तुत नहीं किया जा सका और बैठक स्थगित कर दी गयी। मार्च के अंतिम सप्ताह में होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक दो माह बाद शनिवार को टाउन हाल में आहूत की गयी थी। बैठक में भाग लेने के लिए मेयर, पार्षद व निगम के अधिकारी टाउन हाल में पहुंच गए थे। लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही भाजपा पार्षदों ने मेयर पति अशोक शर्मा के टाउन हाल गेट पर धरने पर बैठने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा की महिला पार्षदों ने मेयर पति के अद्र्धनग होकर धरने पर बैठने को लेकर नाराजगी जताते हुए मेयर अनिता शर्मा से उनके पति को सदन से मांफ ी मंगवाने की मांग करने लगी। महिला पार्षदों ने कहा कि या वे अपने पति की तरफ से सदन में खेद जताएं। लेकिन मेयर ने इससे साफ इंकार कर दिया और कहा कि पार्षद बैठक छोड$कर बाहर क्यों गए। इस दौरान मेयर कुछ देर के लिए बैठक छोड$कर बाहर चली गयी। कुछ देर बाद वह वापस लौट आयी। कई घंटे के हंगामे के बाद भाजपा पार्षदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। जिसके चलते बजट बैठक में प्रस्तुत नहीं किया जा सका और बैठक स्थगित कर दी गयी।