उतराखंड चुनाव 2024

बदलते रहे आंकडे, धडकते रहे दिल

हरिद्वार।
मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान लोगो की भारी दिलचस्पी दिखाई दी। कई बार तो मामला नूरा कुश्ती तक का लगा। जिसमे भले ही बसपा प्रत्याशी अबिर्दुर रहमान तीसरे नंबर पर रहे लेकिन पाचवे चर्क के बाद अचानक लगभग 6000 वोटो की लीड दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुछदीन की आेर बढते और बसपा प्रत्याशी को पछाडते हुए भाजपा प्रत्याशी द्वारा पुरी लीड को खत्म कर नौवें चक्र तक मात्र 9३ वोटो के अंतर पर आजाने पर भाजपाईयो ने न केवल जश्न की तैयारिया शुरू कर ली थी बल्कि एक दूसरे को बधाईयां देकर पूरी तरह विश्वस्त हो गये थे कि दसवे राउण्ड ते भाजपा प्रत्याशी मात्र 93 वोटो की न केवल लीड पूरी कर लेगा बल्कि हजारो के अंतर से भडाना जीत जाएगे। जाहिर है कि इन हालात में जहां बसपा प्रत्याशी अबेर्दुर रहमान अपनी हार सुनिशिचत मानकर मतगणना केन्द्र से रवाना हो गये थे। वही कांग्रेसीयो में भी मायुसी का माहौल दिखाई देने लगा था। दसवे चक्र के पहले चरण मे ही कांग्रेस प्रत्याशी ने उछाल मारते हुए जहां भाजपा की लीड को खत्म किया तो वहीं अप डाउन करते हुए काजी ने मात्र 451 वोटो से विजय हांसिल की तो जिला मुख्यालय के बाहर पंजा का तिरंगा लहराने लगा। राहुल गांधी जिन्दाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, इण्डिया एलाइंस जिन्दाबाद के नारे गूंजने लगे। स्वभाविक है कि एेसे में भाजपा के वे दिग्गज नेता भी मुंह छिपा कर भागते नजर आए जिन्होंने इस चुनाव में न केवल भाडा के नाम पर अपना खजाना भरा बल्कि शीर्ष स्तर तक भी दावा किया गया था कि यह सीट हर हाल में वह जीतेगे ही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *