जिला कारागार में श्रीशिव महापुराण का आयोजन
हरिद्वार।
जिला कारागार रोशनाबाद में श्रवण मास में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की ओर से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि जेल में श्री शिवमहापुराण कथा के श्रवण से कैदियों के जीवन में बदलाव आएगा। कैदी अपराध राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर समाज उत्थान में अपना योगदान देंगे। लगातार कैदियों को धार्मिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए जेल में निरंतर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रेम पूर्वक कथा का श्रवण करने से कैदियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। धार्मिक क्रियाकलाप ही जीवन को चरित्रवान बनाने में सहायक होते हैं।