हरिद्वार।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने नामांकन से पहले हरिद्वार शहर में पैदल रोड शो निकलते हुए अपना दम दिखाया। खास बात यह रही की रोड शो में जिले भर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। इतना ही नहीं, लंबे और से बाद कांग्रेस भी एकजुट नजर आई। सभी गुटों के नेताओं और विधायकों ने वीरेंद्र रावत के रोड शो में शामिल होकर एकजुट का संदेश दिया। रोड शो को देखकर यह माना जा रहा है कि हरीश रावत चुनाव में कांग्रेस को एकजुट करने में सफलता मिलेगी। जिसका लाभ सीधे तौर पर वीरेंद्र रावत को मिलना तय है।
वीरेंद्र रावत ने हरकी पैड़ी पहुंच कर अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ सबसे पहले गंगा पूजन किया। इसके बाद ऋषिकुल मैदान से पैदल रोड शो की शुरुआत हुई। वीरेंद्र रावत और हरीश रावत के ऋषिकुल मैदान में पहुंचने से पहले ही जिले भर के कांग्रेसियों का जमावड़ा ऋषिकुल मैदान में लग गया था।
यहां से ढोल नगाड़ों और वाहनों के काफी लोग के साथ वीरेंद्र रावत का पैदल रोड शो मध्य हरिद्वार की तरफ रवाना हुआ और रानीपुर मोड, चंद्राचार्य चौक, शंकर आश्रम, आर्यनगर चौक से होता हुआ ऊंची सड़क से गुजरा। पंजाबी धर्मशाला से मुड़कर ट्रक यूनियन रोड, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने से होकर नेहरू यूथ हॉस्टल में संपन्न हुआ। रोड शो में पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, पूनम भगत, सतपाल ब्रह्मचारी अशोक शर्मा उदयवीर सिंह चौहान तेल राम प्रधान राजीव चौधरी अनुपम रावत ममता राकेश फुरकान अली मंगलोर के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पूर्व दर्जाधारी फुरकान अली एडवोकेट, ठाकुर रतन सिंह, नितिन यादव, शुभम जोशी समेत शहर और देहात के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थक शामिल रहे।