Uncategorized

बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते: हरीश रावत

हरिद्वार।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने शोसल मीडिया एकाउंट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धर्मनगरी हरिद्वार के दुर्गम स्थानों पर ध्यान आकर्षित करने  की बात कही है उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवान मंत्री नितिन गडकरी को उत्तराखंड में रुचि लेने के लिये धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा कि मगर जनता आज की सत्ता से कह रही है कि बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते, वर्षों पहले मेरे कार्यकाल में मुजफ्फरनगर-हरिद्वार-देहरादून फोरलेनिंग का काम स्वीकृति ही नहीं बल्कि आधा-अधूरा निर्मित भी हो गया, उसको पूरा होने में एक चौथाई सदी बीत गई है। अब यही हाल हरिद्वार-खटीमा वाया नजीबाबाद हाईवे का भी है। काश माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, बड़े उदार दिल के दाता श्री नितिन गडकरी जी से बहादराबाद से बिशनपुर-कुंडी-श्यामपुर तक गंगा जी के ऊपर बड़ा पुल की मांग और हरिद्वार से वाया अनेकी, बुग्गावाला होते हुए बिहारीगढ़ तक नेशनल हाईवे मांगते। उल्लेखनीय है कि हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हरिद्वार के दुर्गम घाड़ क्षेत्र के विकास के लिए कई पुलों ओर सड़को का निर्माण कराया था। जिससे दुर्गम पिछड़े घाड़ क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढ़ी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *