उत्तराखंड हरिद्वार

वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की

हरिद्वार।

हर की पौड़ी के सामने बैठकर ब्राह्मणों को गरियाने वाले नशेड़ी का देर रात वीडियो वायरल होने के बाद युवा पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि पाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर हिंदू तीर्थ स्थलों को बदनाम करने की मंशा से कुछ ब्लॉग्स द्वारा एक दिलीप बघेल नाम के भिखारी को शराब पिलाकर उसको पैसों का लालच देकर जावेद हुसैन नाम से एक वीडियो बनाया जिसमें वह भिखारी मुसलमान की बात कर रहा है हिंदुओं एवं ब्राह्मणों को अपशब्द कहते हुए उकसाने का कार्य कर रहा है। यह प्रकरण सोशल मीडिया में फैलने पर जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति को ढूंढ निकाला और पता लगा कि वह कोई मुस्लिम व्यक्ति नहीं वह आगरा का रहने वाला दिलीप बघेल हिंदू व्यक्ति है जिसे कुछ लोगों ने शराब और पैसे का लालच देखकर ऐसा करने के लिए कहा है।
अब श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर इस वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *