Skip to content
हरिद्वार।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार को एक व्यक्ति को बिना नंबर की मोपेड पर 48 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने अपना नाम मदनलाल पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी ग्राम महोमदी थाना महोमदी जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल हरिपुर कलां रायवाला देहरादून बताया है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के नशा मुक्ति देवभूमि अभियान को बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है बावजूद इसके धर्मनगरी हरिद्वार के प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है हालांकि पुलिस द्वारा देर सबेर छुटपुट कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले छोटी मछलियों पर तो कार्रवाई की जा रही है परंतु लाखो रुपये पकार देकर सरकारी ठेकों से माल उठाकर शहर के अंदर इन छोटी मछलियों को शराब सप्लाई करने वाले बड़े मगरमच्छ अभी तक भी पुलिस की गिरफ्त से दूर क्यों है..? यह बड़ा सवाल है। छोटी मछलियों पर छोटी सी कार्रवाई कर इतिश्री की जा रही। जबकि इस अभियान का असर केवल पुलिस अधिकारियों द्वारा चौपाल बैठक लगाकर फोटो लेकर और अखबारों मैं छाप कर फाइल रिकॉर्ड बनाकर गुडविल बुक तक ही सीमित रह गया है। नशे के कारोबार ज्यों के त्यों ही नहीं बल्कि और अधिक फल फूल रहे हैं।
अपील
**यशश्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की नशा मुक्त देवभूमि अभियान में सहयोग प्रदान करे, धर्मनगरी जो मांस, मदिरा ओर मादक पदार्थो के लिए प्रतिबंधित है को नशा माफिया ने मुक्ति दिलाने को मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रयासों में सहयोग प्रदान करे।**