हरिद्वार।
सीजेएम न्यायालय हरिद्वार में कमल भदौरिया बनाम राहुल गांधी , वाद संख्या 22/2023 रजि. नं 166/2023 अंतर्गत धारा 499/50 आईपीसी, थाना कनखल में आज की तारीख वास्ते गवाही वादी के लिए नियत थी, जिसमें आज वादी का बयान हुआ है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की ओर से उक्त मामले में राहुल गांधी की ओर से पैरवी करने के लिए हरिद्वार के वरिष्ठ एडवोकेट राजेश रस्तौगी को नियुक्त किया गया है। राजेश रस्तौगी एडवोकेट ने कहा कि उक्त मामले में वादी ने अपना बयान दर्ज कराया है , अब 2 मई 2023 को वादी अपने गवाहों के बयान दर्ज करवाएगा , इस अवसर पर सरदार रविन्द्र सिंह अरोडा वरिष्ठ एडवोकेट,मनोहर भट्ट एडवोकेट, गोपाल चतुर्वेदी एडवोकेट के अलावा पार्टी की ओर से प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी, हरिद्वार महानगर एससीएसटी कांग्रेस के अध्यक्ष विपिन पेवल, प्रदेश सचिव शरद शर्मा, मनोज महन्त, कांग्रेस नेता पुष्कर शर्मा, अरुण चौधरी, आकिल हसन, मुकेश सैनी, गुफरान अंसारी, मोहन सैनी, मोनिक धवन आदि उपस्थित थे।