मुंबई ।
मुंबई के जाने-माने बॉडी-बिल्डर और अभिनेता साहिल खान के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आपको बता दें कि साल 2021 में भी साहिल खान और उनके साथ तीन और लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज हुआ था। अभिनेता साहिल खान मुश्किलों में घिरते नजर आ रह हैं। उन पर एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट करने और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एक्टर पर महिला को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है।















































