प्रयागराज उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के दृष्टिगत संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में जनपद एवं सीमाओं पर सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है। जिसमें भगवानपुर बॉर्डर नारसन बॉर्डर खानपुर चिड़ियापुर आदि बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई है प्रदेश में आने वाली प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के मद्देनजर हरिद्वार में अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि चार धाम यात्रा सीजन भी शुरू होने वाला है वही वीकेंड पर प्रदेश में बढ़ती भीड़ के चलते बाहर से आने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है। भीड़भाड़ वाले रियासी क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ाई गई है।