बहादराबाद।
ग्राम प्रधानों की चुनाव राजनीति ने एक नया रूप ले लिया है। जिस कारण वर्षों पुरानी रामलीला में खलल पड$ता दिख रहा है। ग्राम प्रधान के उम्मीदवार रहे रामलीला में इस बार मंचन करने का निर्णय लिया है। जिसमें मथुरा से कलाकारों के साथ रंगमंच करने का निर्णय लिया गया है। वही वर्षों पुरानी रामलीला की कमेटी का अध्यक्ष अनिल चौहान को नियुक्त किया गया। जो वर्तमान प्रधान नीरज चौहान के समर्थक है। दूसरी आेर एक अधिवक्ता हारे हुए चुनाव के बाद अब अपने समर्थकों के साथ नया स्थान पर मंचन करने का निर्णय ले चुके हैं। जिसके लिए संजय कुमार दाता को प्रधान भी नियुक्त कर दिया गया है। जिसने अपनी कमेटी भी बना ली है हालांकि स्थान में काफी दूरी का है। यद्यपि दोनों ही रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड नहीं है जिस कारण दोनों को निरस्त किया जा सकता है। वर्षो पुरानी रामलीला का समर्थन दूसरी रामलीला के पक्ष में नहीं है। जिसे वर्तमान ग्राम प्रधान नीरज चौहान का समर्थन प्राप्त है। जबकि दूसरा धडा जसवंत चौहान, अनिल, सोनू चौहान, आदेश धीमान आदि अपने समर्थकों के साथ नए स्थान पर रामलीला का रंग मंच देखना चाहते हैं। दोनों समर्थक अपनी पूरी तैयारी के साथ हैं। जिला प्रशासन किसे अनुमति देता है या फिर दोनों को अनुमति देकर विवाद को समाप्त करना चाहते हैं।