हरिद्वार/ मनीष लखानी।
आने वाले समय में जल्द ही कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में जहा एक तरफ जिला प्रशासन अपनी तैयारी करने में लगा हुआ है वही up सिंचाई विभाग की लापरवाही ॐ पुल के पास बने बेराज पर साफ नजर आ रही है।
यह दृश्य आज सुबह का है, ॐ पुल के पास बने बेराज पर पर्यटक बिन किस रोकटोक के उपर चढकर घूमते और सेल्फी लेते नजर आ रहे, जबकि बैराज पर चढ़ना कानूनन प्रतिबंधित है। जो की काफी चिंता का विषय है। उपर से बैराज के गेट पर ताला ना लगा होना बड़े हादसे का सबब भी बन सकता है।