उत्तराखंड हरिद्वार

एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची हरिद्वार

हरिद्वार।
भारतीय मौसम विभाग देहरादून द्वारा 12 जुलाई तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा की चेतावनी का अरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। विगत दिनों से जनपद हरिद्वार के लगभग सभी क्षेत्रों में निरन्तर वर्षा हो रही है। 11 जुलाई, को प्रात: काल से जनपद में निरन्तर हो रही भारी वर्षा के कारण जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र / आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त सूचनाआें को सम्बन्धित विभागों को तत्काल अग्रसारित करने तथा समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों में जलभराव व नदियों के जलस्तर पर हो रही वृद्धि को देखते हुए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम की तैनाती हेतु पत्र प्रेषित करते हुए स्वयं भी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से वार्ता की। जिसके फलस्वरूप एनडीआरएफ ने अपनी एक टीम हरिद्वार तथा एसडीआरएफ ने अपनी एक टीम को लक्सर में तैनात कर दिया है।
डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने आपदा कंट्रोल रूम से तहसील हरिद्वार, रूडकी, लक्सर व भगवानपुर में सभी उपजिलाधिकारियों से लगातार हो रही भारी वर्षा / अतिवृष्टि के दृष्टिगत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुई क्षति एवं बाढ व जलभराव की सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिये। जिस पर सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने—अपने तहसीलों में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान की जानकारी जिलाधिकारी को दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *