Uncategorized

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

-विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी हर तबके तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा: अमरमणि त्रिपाठी

लक्सर।
सुल्तानपुर में आयोजित बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के गरीब किसान व मजदूर तबके को प्रदेश सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
लक्सर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेष योजना और कानूनी जागरूकता के साथ—साथ सरकारी योजनाओं हेतु लाभान्वित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से हरिद्वार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कराया गया है। जिसमें कई सरकारी विभागों के स्टाल स्थापित किए गए। शिविर में क्षेत्र के पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग, शिक्षा विभाग, खंड विकास विभाग और प्रशासन के अलावा सभी सरकारी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। उनके द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं के संदर्भ में भी जागरूक किया गया है। इसके अलावा ब्लड बैंक द्वारा कै म्प स्थापित करने के साथ—साथ दिव्यांग जनों को आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई है। इस दौरान पुरुषों और महिलाओं के साथ—साथ बुजुर्गों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के रूप में स्थानीय क्षेत्र वासियों द्वारा भी बड़ी संख्या में शिरकत की गई है। इस मौके पर उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेष योजनाओं में मानसिक रूप से विकलांग एवं दिव्यांग सहित रोग ग्रस्त व्यक्तियों को जागरूकता के साथ लाभान्वित किया जा रहा है। वर्ष 2o15 और वर्ष 2024 में योजना लागू करने के उद्देश्य से ही विशेष कै म्प आयोजित किए जा रहे हैं। बताया कि जरूरतमंदों को आवश्यक वितरण भी इन विशेष कैम्प के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के गरीब किसान मजदूर तबके को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। रविवार को निर्धारित इस कार्यक्रम से पूर्व ही प्रशासन ने क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई थी। रविवार की दोपहर करीब बारह बजे उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी का काफिला पहुंचने पर उनका स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय न्यायाधीशों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान हरिद्वार के जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी और जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल भी मौके पर उपस्थित रहे। इसके अलावा तहसील और जनपद स्तरीय सभी न्यायाधीश भी बड़ी संख्या में शामिल रहे तो वहीं लक्सर तहसील क्षेत्र के नए उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ असवाल और तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान सहित उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव परमजीत सिंह कौर भी मौके पर शामिल रही। वहीं हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल वर्मा और हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर शामिल रहे। इनके अलावा लक्सर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी सहदीप सिंह एडवोकेट, इसके अलावा हरिद्वार व रुडकी के बार अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *