-वीआईपी ट्रीटमेंट के चलते हाईवे पर लगे लम्बे जाम
हरिद्वार।
बैसाखी स्नान पर रविवार को बड$ी संख्या में लोग हरकी पैडी के अलावा धर्मनगरी के अनेको घाटों पर स्नान करते नजर आये। स्नान के आद श्रद्धालुआे ने अपने ईष्ट और सूर्य को अध्र्य देकर अर्चना की। वैशाखी पर्व स्नान पर स्प्ताह अंत और डा. अम्बेडकर जयंति के चलते तीन दिवस की छुटटी होने के चलते धर्मनगरी में यात्री बडी संख्या में पहुंचे। जिसके चलते हाईवे पर दिन भर जाम की समस्या बनी रही। हाईवे पर वाहनों की बढ़ती तादाद से दोपहर बाद जाम के हालात पैदा हो गये। हरिद्वार से बहादराबाद से भी आगे, लक्सर रूरकी रोड भगवानपुर कालीयर रोड पर ट्रैफिक रुक- रुक कर चलता रहा। कुछ स्थानों पर तो शार्टकट के कारण सर्विस लेन भी चोक हो गई। हालांकि प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर व्यापक प्लान जारी किया था। लेकिन बडी संख्या में यात्रियों के आगमन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बार बार बिगडती रही। वहीं दूसरी और पर्व के दिन वीआईपी एट्री के कारण भी यात्रियो को जाम का दंश झेलना पडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का वैशाखी पर्व वाले दिन धर्मनगरी में कई स्थानो पर आवागन के चलते हाईवे पर धूप गर्मी झेलते यात्रियो को भारी जाम का समाना भी करना पडा। वीआईपी ट्रीटमंट के चलते हाईवे पर कई कई किलो मीटर तक वाहनो के जाम लगते रहे।