देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर पर सवार होकर सड़ी फसल लेकर विधानसभा पहुंच गए ट्रैक्टर को विधानसभा के प्रवेश गेट पर ही रोक दिया गया और सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में गेट और गेट की दूसरी तरफ पहुंच गए इस बीच निर्दलीय विधायक और अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई उमेश कुमार ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ माह पूर्व हुई भीषण बारिश से लक्सर खानपुर क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया था इस दौरान सुबह के मुख्यमंत्री और फिर हरिद्वार के प्रभारी मंत्री एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज द्वारा लक्सर क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित करने की पेशकश की गई थी वही पीड़ित किसानों और लोगों को मुआवजा देने के साथ-साथ बिजली के बिल में रियायत देने की बात कही गई थी। जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा उनके बिजली के माफ करने की घोषणा हवा हवाई निकली।