Uncategorized

नाबालिग को शकुशल किया बरामद

हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को मात्र कुछ ही दिनों में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को त्यागी भूसेवाला, निकट रोड धर्मशाला निवासी महिला ने कोतवाली नगर में तहरीर दी कि उसकी पुत्री रोजाना की तरह शुलभ शौचालय, ऋषिकुल गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। इस पर कोतवाली नगर में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

पुलिस की लगातार प्रयासों से पता चला कि बालिका को आखिरी बार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जाते देखा गया था। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ से संपर्क कर खोजबीन को आगे बढ़ाया गया।

आखिरकार 4 अक्टूबर को पुलिस ने अपहृता को नारसन गुरुकुल क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता सहमत उर्फ अंकित पुत्र महबूब निवासी छोटी नारसन गुरुकुल, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। बालिका को आवश्यक कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम में रितेश शाह – प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 सुनील पंत, का0 आनन्द तोमर, म0का0 शोभा, का0 अनिल सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *