हरिद्वार।
आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से धर्म चर्चा करते हुए स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही गौरक्षा एवं संरक्षण में अपना योगदान दे रहे हैं। जो कि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म के लिए अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। हिंदुओं के संरक्षण संवर्धन में उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए। उतनी कम है। एनडीए की सरकार निश्चित रूप से पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर सनातन संस्कृति के विकास के साथ साथ सबका साथ सबका विश्वास के साथ आगे बढ$ेंगे। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में भरपूर सहयोग धामी सरकार का है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में चारधाम यात्रा का बेहतर संदेश पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा में विशेष रूचि लेकर काम कर रहे हैं। साथ ही सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार भी हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से गाय और गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि गाय और गंगा भारत के मान बिंदु हैं। गाय और गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने से युवाओं में धर्म के प्रति जागृति और बढ$ेगी। सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी और भारत के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।