राजनीति हरिद्वार

नगर निगम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार।
नगर निगम द्वारा ललतारौ पुल पार्क में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मेयर अनिता शर्मा ने शिलाफलकम का अनावरण किया और नगर निगम पार्षदों के साथ पार्क में पौधारोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया और पार्क में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। सांसद निशंक ने सभी को हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्रण शपथ दिलायी। शपथ के पश्चात मिट्टी को कलश में संरक्षित किया गया। कार्यक्रम में डा. निशंक ने कहा कि विगत 9 अगस्त से आयोजित किए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर निगमों एवं नगर पालिकाआें द्वारा 2 अगस्त तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन समारोह नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 27 अगस्त से 3 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रत्येक राज्य से लाई गयी मिट्टी से विशेष वाटिका, अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने जनसमुदाय से अपील की कि अमृत वाटिका का निर्माण होने के पश्चात् एक बार सभी उस अमृत वाटिका को देखने अवश्य जायें। विधायक मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत सभी नागरिकों से वर्ष 2४७ तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का आहवान किया। कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, राधे शर्मा, सुनील अग्रवाल, सपना शर्मा, मोनिका सैनी, निशा नोडियाल, अनुज कुमार सिंह, विनित जौली, उदयवीर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. तरुण मिश्रा, वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता रचना पायल, सहायक नगर आयुक्त भजनलाल आर्य, श्याम सुन्दर प्रसाद, अमरजीत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *