Uncategorized

सोनाली पुल के बँधो की मरमत को ज्ञापन सौंपा

लक्सर।

निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की टीम ने आज दोपहर 12:30 बजे तहसील परिसर पहुँच कर उप जिलाधिकारी लक्सर के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर उनसे लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लादपुर कला से लंढोरा जाने वाली सड़क के सोलानी नदी के ऊपर बने पुल की बाढ़ में क्षतिग्रस्त दोनों तरफ की साइड़ो पर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराये जाने की मांग की हैं , उप जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई हेतु समिति के ज्ञापन पत्र को आज ही मुख्य मंत्री, सचिवालय भेजे जाने का आश्वासन दिया गया है, इस अवसर पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश रस्तोगी ने कहा कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लादपुर कला से लंढोरा जाने वाली सड़क पर बना पुल दोनों साइडों से बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पूर्णतया बंद हो चुका है, जिस कारण वश इस पुल से गन्ना किसानों व नागरिकों का आना-जाना पूर्ण रूप से बंद हो गया है, जिस कारण आसपास के ग्रामीणों और गन्ना किसानों में भारी आक्रोश हैं, इसलिए उक्त पुल की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराया जाना जनहित में आवश्यक है, रस्तोगी ने ज्ञापन पत्र की प्रति हरिद्वार सांसद एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ,लक्सर के विधायक मौहम्मद शहजाद , प्रमुख सचिव पी.डब्लू.डी.उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी हरिद्वार को भी भेजी है, ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में नीरज सागर, ज्ञानचंद,अनिल सैनी, देवेंद्र शर्मा,गगन पालीवाल,नरेंद्र सिंह,सचिन सैनी,सोनू पालीवाल, जमशेद अली, मुकीम, आकिल हसन,अनिल कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *