Uncategorized

सिडकुल की सर्विस लेन को अवैध रूप से पार्किग बनने से रोकने को जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

हरिद्वार।
एकीकृत औद्योगिक आस्थान, सिडकुल पाॄकग स्थल के स्थान पर सॢवस रोड में ट्रकों का अवैध रूप से पाॄकग के सम्बन्ध में पार्किग संचालक/मेनेजर सिडकुल पाॄकग दिनेश गौतम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें बताया कि  वर्षो से सिडकुल प्रबंधन द्वारा सिडकुल में आने वाले माल वाहनो के लिए पाॄकग संचालित की जा रही है। बताया कि बावजूद इसके ट्रांसपोर्टरों तथा ट्रक चालको द्वारा सर्विस लेन में वाहनो को कई- कई दिन तक पार्क किया जाता है। जिसके संबंध में सिडकुल के कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच ट्रकों की अवैध रूप से पाॄकग किये जाने को लेकर बैठक भी हुई थी। कि सभी ट्रक मालिक अपने ट्रकों को सॢवस रोड में न खड़ा करके सरकारी सिडकुल पाॄकग में खड़ा करेंगे। लेकिन ट्रक ड्राइवरों द्वारा ट्रकों को पाॄकग में न खड़ा करके सॢवस रोड पर ही खड़ा करते है। विप्रो कंपनी से जय माँ कंपनी तक, हैवेल्स से कचहरी चौराहे तक, टीपैक कम्पनी से आईटीसी गेट नं—3 तक, मङ्क्षहद्रा कंपनी गेटनं—1 से महामाया गोदाम तक, मङ्क्षहद्रा कंपनी गेट नं—3 से आईएमसी चौक तक, दवा चौक से मेट्रो हास्पिटल तक, राजा बिस्कुट पुलिस चेकपोस्ट से इंडियन आइल पम्प तक, हिन्दुस्तान लीवर से गुलशन कंपनी तक, राजा बिस्कुट कंपनी से लोटस कंपनी तक तथा पेंटागन मॉल चौराहे से किर्वी कंपनी तक। उक्त कंपनियों के सामने बनी सॢवस रोड पर ट्रक ड्राइवर ट्रकों को पार्क करते है। बताये की पार्किग के कर्मचारियों के मना करने पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते है। पत्र में सिडकुल प्रबंधन का हवाला देते हुए बताया कि सिडकुल प्रबंधन द्वारा उक्त अवैध पार्किग करने वाले ट्रक  चालको पर कई बार चालान की कार्रवाई भी की जाती है। बावजूद इसके ट्रास्पोर्टर्स व ट्रक चालक बाज नही आते है। ज्ञापन में निवेदन किया गया कि प्रशासन द्वारा संबंधित कम्पनियों को उचित स्थान पर पार्किग कराने के निर्देश दे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *