– आरोपी से चोरी के दो मोबाइल फोन मिले
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर में ई-रिक्शा चालक से मोबाइल फोन झपटने वाले आरोपी को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से झपटे गए दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत पुल जटवाडा नहर पटरी में 20 जनवरी को ई-रिक्शा चालक धनश्याम निवासी काशीनगरी निकट आर्य नगर चौक ज्वालापुर से बाइक सवार युवक ने मोबाइल झपट कर फरार हो गया था। पीडि़त ने तहरीर देकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छानबीन शुरु की।
इसके अलावा नूतन आेजस अस्पताल निकट सब्जी मण्डी ज्वालापुर से रोहालकी किशनपुर बहादराबाद निवासी अविनाश चौहान का मोबाइल चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर बाल्मीकि बस्ती के नजदीक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल फोन भूमानन्द अस्पताल के सामने से वैटरी रिक्शा चालक से लूटा मोबाइल व तीन चार दिन पहले नूतन आेजस अस्पताल के अंदर से चोरी किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुधांशु पुत्र तोताराम निवासी गोकुलधाम कालोनी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।