श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज की प्रेरणा से सकुशल संपन्न होगा महाकुंभ मेला: श्रीमहंत राजेंद्रदास
बृहस्पतिवार को होगा श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े का भूमि पूजन
प्रयागराज/ मुकेश वर्मा।
अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े की छावनी के निर्माण के लिए 5 दिसम्बर बृहस्पतिवार को भूमि पूजन करेंगे। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि भूमि पूजन के दौरान श्रीमहंत मुरलीदास, महंत दलीप दास, महंत संजय दास, महंत हेमंत दास सहित सभी बैरागी संत महापुरूष मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैरागी अखाड़ों के प्रेरणास्रोत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदास महाराज की प्रेरणा से सनातन धर्म संस्कृति के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। महाकुंभ मेले में प्रयागराज के गंगा तट पर होने वाले संत समागम से निकलने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन मिलेगा और सनातन धर्म संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार होगा। श्री महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संतों और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों के संत हमारे भाई हैंं। सभी का उद्देश्य महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराना है। संत महापुरुषों के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप संपन्न होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री महंत ज्ञान दास महाराज ने श्री महंत राजेंद्र दास महाराज को आशीर्वाद देेते हुए कहा कि श्री महंत राजेंद्र दास सनातन परम्परा का निर्वहन कर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यह युवा संतों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रयागराज महाकुंभ अलौकिक दिव्य भव्य रूप से संत महापुरुषों के सहयोग से संपन्न होगा।