Uncategorized

मृतक कर्मचारी के शव को लेकर दिया धरना, लोक सभा प्रत्याशी ने मनवाई मांग

लक्सर।
क्षेत्र की टायर फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी की एक्सीडेंट में मौत के बाद उसके साथियों ने मृतक के शव को उसके पैतृक गांव तक पहुंचाने की मांग करते हुए सड़क पर शव रखकर धरना दिया। बाद में फैक्ट्री प्रबंधन ने शव को उसके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की।जिसके  बाद धरना समाप्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में जेके टायर फैक्ट्री में काम करने वाले मनोज यादव को एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी थी। जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद परिजनों ने बिरला कर्मचारियों के साथ मनोज के शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा किया। उनका कहना था की फैक्ट्री प्रबंधन को चाहिए कि वह उसके शव को उसके मूल गांव जनपद शिवांग बिहार में भिजवाने की व्यवस्था करे और उसके परिवार के लिए भी वहां तक जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करे। पहले तो इसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन तैयार हो गया था। बाद में जानकारी मिलने पर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला, दरोगा रणजीत नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उक्त मामले की जानकारी मिलने पर हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी भावना पांडे भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने फैक्ट्री अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन वहां तक जाने वाली गाड़ी का किराया देने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद परिवार वाले व मृतक के साथी उसके शव को बिहार के लिए लेकर रवाना हो गए। इस मौके पर भगत ङ्क्षसह, संदीप कुमार, अमित कुमार, पंकज शर्मा, सुधीर कुमार, महेंद्र यादव, शंभू मिश्रा, राकेश, अशोक, कमलेश व कमल आदि शामिल रहे। भावना पांडे ने भी अपनी आेर से मृतक के परिवार वालों को गाड़ी के किराए के लिए पांच हजार रुपये भी दिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *