Uncategorized

साक्षरता क्लब ने की स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित

हरिद्वार।

चिन्मया डिग्री महाविद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का शीर्षक था “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” । जिसमें बीएससी 6 सेमेस्टर माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा वैष्णवी सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन चिन्मया डिग्री कॉलेज के सचिव आलोक कुमार शुक्ला, प्राचार्य डॉ पी.के शर्मा, डॉ आनंद शंकर सिंह, डॉ मधु शर्मा (निर्देशिका एसएफएस) एवं चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्य निवेदिता सिंह, प्रणिता भट्ट की उपस्थिति में हुआ। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक नागरिक से अपने मत का विवेकपूर्ण प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक सशक्त और उत्तरदायी लोकतंत्र के निर्माण की हमारी जिम्मेदारी भी है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *