बहादराबाद।
क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत की लगभग 25 बीघा भूमि जिस पर आम के पेड$ और कटहल आदि फलदार वृक्ष खड़े हुए हैं उक्त भूमि की कीमत करोड़ों रूपये आंकी जा रही हैं। लेकिन कुछ भू माफियाओं द्वारा और ग्राम पंचायत बहादराबाद द्वारा सभी पेड$ों की जड$ों में बहादराबाद पंचायत का पूरा कूड़ा कचरा साजिश के तहत फैला दिया गया है। संजय कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि यह कूड़ा फैलाने का उद्देश्य फलदार वृक्षो कूड़ा फैलाकर पर्यावरण दूषित करना है। जिस कारण यह पेड$ सूखने लगे हैं और जल्द ही इस कूड़े में आग लगाकर या फिर कोई कीटनाशक दवा पेड़ों की जड़ों में डालकर इन पेड़ों को सुखा दिया जाएगा। जिसके बाद यह करोड़ों की भूमि भूमाफियाओं को बेच दी जाएगी। जबकि उनका कहना है कि पास में ही दो कदम की दूरी पर कूड़ा निस्तारण केंद्र भी बनाया गया जिसके अंदर कूड़ा डालने की क्षमता काफी है। लेकिन पंचायत बहादराबाद द्वारा पूरा उसके अंदर कूडा न डालकर हरे-भरे पेड़ों की जड़ों में पूरा कपड़ा डाला जा रहा है। जिस कारण अब यह बाग बर्बादी की आेर है। जल्दी यह भाग सूखकर बर्बाद हो जाएगा भूमि खाली हो जाएगी और फिर इस भूमि को खुर्द कर बेच दिया जाएगा। बताया कि भूमाफिया द्वारा किसी बड़े मंत्री, नेता का हाथ मिलाने के कारण इस अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।