उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

कारोबारी से टैक्स जमा करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

कारोबारी से टैक्स जमा करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
-सात साल में  खाते से 86 लाख की रकम की डकारी
-पुलिस में विवाद पहुंचने पर पच्चीस लाख रुपए लौटाए
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी से टैक्स जमा करने वाली एसोसिएट्स ने सात साल में कारोबारी से 86 लाख से ज्यादा टैक्स के नाम पर रकम लेकर अपनी निजी बैंक खातों में जमा कर दी। कारोबारी को भनक लगने पर मामला खुलने पर विवाद पुलिस थाने पहुंचा। एसोसिएट्स के स्वामी ने अपनी गलती मानते हुए पूरी रकम दो महीने में वापस करने का भरोसा दिया। दो महीने में पच्चीस लाख लौटाए। बाकी रकम देने से इनकार कर जान से मारने की धमकी व ब्लैकमेलिंग पर उतर गया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
महेन्द्र तनेजा पुत्र वीआर तनेजा निवासी जगजीतपुर कनखल की मैसर्स शक्ति मार्बल एवं शक्ति टाइल्स एण्ड सेनेटरी वेयर फर्म्स स्थित लक्सर रोड जगजीतपुर कनखल में हैं। कारोबार में बेटे विशूराज तनेजा, नयनराज तनेजा व  पत्नी सावित्री देवी पार्टनर्स हैं। फर्म्स मार्बल, टाईल्स व सेनेटरी आदि का कारोबार करती चली आ रही है। वर्ष 2017 से वर्ष 2024 तक  फर्म्स  व बेटे विशूराज तनेजा, नयनराज तनेजा, पत्नी सावित्री तनेजा के इनकम टैक्स, जीएसटी एकाउन्ट्स आदि का हिसाब किताब व टैक्स आदि जमा कराने का कार्य विवेक कुमार मिश्रा प्रोपराईटर मिश्रा विवेक एसोसिएट्स निवासी हनुमंतपुरम जगजीतपुर कनखल  करता चला आ रहा था। विवेक कुमार मिश्रा के बताने पर टैक्स आदि की धनराशि विवेक कुमार मिश्रा की फर्म तथा उसके व्यक्तिगत खाते में  विश्वास कर ट्रांसफर करता रहा। अपने खातों की जांच की तो पता चला कि विवेक कुमार मिश्रा ने वर्ष 2017 से वर्ष 2024 तक जमा किये गये इनकम टैक्स तथा जीएसटी से करीब 86 लाख 33 हजार 367 रूपये धोखाधड़ी कर अपने व्यक्तिगत खातों में जमा करा दिए गए। विवाद होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की गई तो विवेक मिश्रा ने थाने में ही अपनी गलती स्वीकार की। दो माह के अन्दर समस्त धनराशि भुगतान करने का लिखित वादा किया। पच्चीस लाख रुपये लौटाए। बाकी धनराशि न लौटाकर परिवार को धमकी देकर ब्लैकमेल करना प्रारम्भ कर दिया। ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से झूठे कथन अंकित कर अधिकारीगण को प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्राप्त किया। विवेक मिश्रा ने बदनीयती पूर्वक पैसा लेकर गबन कर लिया है अब ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। कारोबारी की तहरीर पर कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया जांच के बाद धोखाधड़ी करने वाले की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *