हरिद्वार / पथरी।
पंचपुरी में हालांकि बहुत से लोगों द्वारा शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया गया, वहीं शनिवार को जन्माष्टमी की भारी चहल पहल देखी गई। अधिकांश मंदिर मठों के साथ कई संस्थाआें द्वारा भी शनिवार को ही जगह—जगह झांकियां सजाई गई। रात्री 12 बजे भगवान के अवतार लेने के समय भव्य आरती व अभिषेक किया गया। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित श्री कृष्णा आश्रम मेय महंत बिहारी शरण महाराज व महंत अंकित शरण के निर्देशन में भगवान का पंचामृत स्नान कराकर भव्य आरती के साथ भजन आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रवण शंखधार, श्रेयांश शयखधार, लाडो, गौरी गौतम मिश्रा, विनोद, प्रगति, अंजलि, रामवीर आदि का सहयोग रहा। इसके अलावा ज्वालापुर स्थित धीरवाली शिव मंदिर, जालेश्वर महादेव, माता का डेरा, राजरानी मंदिर, धनदेई माता का मंदिर , बड़ा अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा, रेलवे स्टेशन, गऊ घाट सहित दर्जनों जगह भव्य आकर्षक झांकियां बनाई गई।
ग्राम नसीरपुर कला बादशाहपुर शाहपुर फिरोपुर बहादुरपुर जट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड$ी धूमधाम के साथ मनाया गया। गांव में स्थित शिव मंदिर पर माखन, दही हांडी लगाई गई । जिसे युवाआें ने कई प्रयासों के बाद तोडकर खुशियां मनाएं। माखन हांडी तोड$ने वाली टीम को ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा, भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान,जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने बढ-चढकर भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना,कृष्ण जन्म, कृष्ण सुदामा मिलन, शिव वंदना,गोपियों और कृष्ण रास लीला की झांकियां प्रमुख रूप से दिखाई गई। इस अवसर पर राहुल सिसोदिया, शुभम चौधरी ,सचिन आर्य, हिमांशु सैनी ,अमित चौधरी एडवोकेट, आयुष तोमर, मनोज तोमर, सतीश चौधरी, अमन कश्यप, पवन कश्यप, मुकुल पाल, सचिन पाल अभिषेक पाल आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।














































