बहादराबाद।
रुड$की दिल्ली हाईवे पर सड$क दुर्घटना में कावडिये को टक्कर लगने पर आक्रोशित कावडियो ने टक्कर मारने वाले वाहन में तोडफ ोड कर दी। घायल कावडिये को पुलिस ने हास्पिटल पहुंचाया व शाति व्यवस्था कायम की।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढेडी राजपूतान में पुलिस को कावहडये के घायल होने पर हंगामा होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक अन्य समुदाय के स्थानीय व्यक्ति की कार एक कावडिये वासु पुत्र जितेंद्र निवासी केशोपुर बुलंदशहर को टक्कर लग गई। जिससे उसके पैर में चोट लग गई। जिससे अक्रोशित होकर कावडियों ने चालक से मारपीट करने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय जनता ने बीच बचाव करा दिया। लेकिन आक्रोशित कावडियो ने गाड$ी से तोड$ फोड$ शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके पर शांति व्यवस्था बनाई गई, जाम खुलवाया गया, घायल कावडियें को हास्पिटल भेजा गया। अन्य कावडियों को समझा बुझाकर तनाव वाले क्षेत्र से आगे बढ$ाया। क्षतिग्रस्त कार को साइड कराया, सड$क पर पड$े कांच तथा टूट फूट को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से झाडू लगवाया गया, ताकि नंगे पैर आ रहे कांवडि$यों को समस्या न हो, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सूझ बूझ से बड$े विवाद को होने से पूर्व टाला गया, जिसकी स्थानीय जनता तथा उच्चाधिकारियों के द्वारा प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में सेक्टर आफिसर हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल दिनेश चौहान व होमगार्ड नरेश कुमार आदि शामिल रहे।