Uncategorized

कलयुगी पुत्र ने गला दबाकर कर दी माँ की हत्या

देहरादून।

देर रात थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी।  हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में रहती थीं।शुक्रवार देर रात बेटे अजय से चंद्रा देवी की बहस हुई थी। बहस के बीच बेटे अजय ने मां की गला दबाकर कर दी हत्या। इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है। बेटे को विश्वास नहीं हुआ। उसने पिता को बताया। पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफतार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि अजय को अल्सर की बीमारी थी। उसने इंटरनेट पर देखा की अल्सर स्लो पॉयजन से होता है। इसके बाद रात को उसने मां से बहस शुरू कर दी और फिर तहस में आकर हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *