Uncategorized

बारह सिंगा के लिए मशहूर झिलमिल झील पर्यटकों के लिए खुली

हरिद्वार।
रविवार को रसियाबड स्थित झिलमिल जंगल सफारी पर्यटको के लिए खोल दिया गया है। वन्य जीव प्रेमी और सैलानी 15 अक्टूबर से जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। सफारी में गंगा नदी के प्राकृतिक किनारो का नजारा बडा मनमोहक है। पर्यटक हिरन, बरहसिंगा, मगरमच्छ, गुलदार, हाथी, चीता आदि प्रजाति के दीदार कर सकेंगे।
एसडीओ वन प्रभाग हरिद्वार साधुलाल ने फीता काटकर जंगल सफारी का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार सभी तैयारिया, ट्रैक की मरम्मत और वाचिंग टावरो की मरम्मत के साथ साथ सैलानियों के ठहरने के लिए टेंट रूम की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। जिसमे सैलानी जंगल सफारी के साथ रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे।
झिलमिल झील रसियाबड के यूनिट प्रभारी हरीश गैरोला ने बताया कि बताया कि सैलानियों के लिए कैम्पस में ठहरने के लिए टेंट रूम और केंटीन की भी व्यबस्था है।
मौके पर मुख्य रूप से  वन दरोगा गजपाल भंडारी, हरीश जुयाल,  प्रदीप, पवन सिंह, अशोक सिंह, अरुण सैनी, तौकीर आलम, ललित नायक, विनोद आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *