कनखल में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र कनखल में आशा ज्वेलर्स निकट वैश्य कुमार सभा मंगलवार दोपहर को दो महिला और एक पुरुष ने ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और दुकानदार की आंखों में धूल झोंक कर सोने की ज्वेलरी चुरा ली। ज्वेलरी शॉप स्वामी आशा सपरा ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:40 पर तीन लोग दो महिला एक पुरुष दुकान में ग्राहक बनकर आए जो करीब 20 मिनट तक दुकान में रहे इस बीच उन्होंने दुकान पर मौजूद बच्चों को पानी पिलाने और ज्वेलरी की कैलकुलेशन में लगा दिया और लाखो के ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि घर से खाना खाने के बाद जब वह दुकान पर आई तो उन्होंने वहां पर आए ग्राहकों को जब ज्वेलरी दिखाई तो उन्हें ज्वेलरी में कुछ सामान कम दिखाई दिया जिस पर सीसीटीवी फुटेज कंगाली गई तो दो महिलाएं और एक पुरुष ज्वेलरी पर हाथ साफ करते नजर आए।