हरिद्वार ।
तीर्थनगरी में गुजरात से आए परिवार के दो मासूम भाई बहन की गंगा में डूब कर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद परिवार सदमे में डूबा हुआ है । परिजनों के कहने पर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करेगी ।
कोतवाली नगर अंतर्गत भूपतवाला परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गुजरात से आया परिवार गंगा स्नान कर रहा था । परिवार के बच्चे स्नान करते हुए गंगा के तेज प्रवाह में बहने लगे । बच्चों को गंगा में बहता देख परिवार के लोगों ने शोर मचा कर मदद की गुहार लगाई। घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया पर कुछ ही देर में बच्चे पानी में ओझल हो गए। घटना की जानकारी मिलने सप्त ऋषि पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों के साथ जल पुलिस मौके पर पहुंचे। गंगा में डूबे बच्चों की तलाश में अभियान चलाया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ठोकर नंबर 13 के पास दोनों बच्चे बेसुध अवस्था में मिले। बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया की बाजीपुर वलोड जिला तापी गुजरात निवासी विपुल भाई अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे । स्नान के दौरान उनकी 13 साल की बेटी प्रत्यूषा व 6 साल का बेटा दर्श स्नान करते हुए गंगा के तेज प्रवाह में बह गए। दोनों बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।