हरिद्वार।
इंडियन आयल करपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन के सीएसआर कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा वाहन के अंतर्गत एक मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन अकोड$ा कलां के प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। कैम्प में दंत रोग, ी एवं प्रसूति रोग, त्वचा रोग, एवं हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का चेकअप कर दवाई वितरित की। कार्यक्रम में पधारे अधीक्षक सीएचसी, लक्सर डा. रफी ने बताया कि इंडियन आयल की ओर से समय -समय पर विभिन्न जन सरोकार के कार्यक्रम संचालित किए जाते है। इसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य सेवा वाहन के द्वारा दूरस्थ गांवों के लिए मोबाइल हेल्थ सेवा कैम्प का आयोजन किया गया। डीजीएम सीएसआर पानीपत बिपिन कुमार ने बताया कि इंडियन आयल विभिन्न परियोजनाओं के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करता है। इसी क्रम में इंडियन आयल की आेर से एेसे 1 गांवों के लिए सचल चिकित्सा वाहन का संचालन किया गया है। जहां से इंडियन आयल की पाइपलाइन गुजरती है। रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा ने बताया संस्थान जनपद की जनता हेतु विभिन्न स्वास्थ्य परियोजना का संचालन कर जन स्वास्थ्य के सुधार हेतु कार्य करता आया है। इस मिशन को बढ़ाते हुए जनपद के दूरस्थ 1 एेसे गावों में मोबाइल हेल्थ वैन का संचालन किया जा रहा है। जहां से प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु जनता को दूर जाना पडता था व परेशान होना पड़ता था। कार्यक्रम को सफल बनाने में यशदीप, शिव कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।