– नशे में दबंगों ने जबरन घर में घुसने का किया प्रयास
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में दीपगंगा अपार्टमेंट में मंदिर के पुजारी की पत्नी के साथ अभद्रता कर शराब के नशे में घर में जबरन घुसने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त परिवार की आेर से पुलिस में तहरीर देकर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल स्थित दीपगंगा अपार्टमेंट आवासीय परिसर में दीप ज्योति मंदिर के पुजारी विपिन पाण्डेय पुत्र हीरा बल्लभ पाण्डेय ने तहरीर दी कि दीपगंगा निवासी संदीप त्यागी, शशिकान्त त्यागी व पी—3 का कर्मचारी करन शर्मा शराब पीकर मेरे आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया तथा मेरी पत्नी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते मुझे व पत्नी के साथ मारपीट करने का प्रयास किया । धमकी दी कि बोरा बिस्तर उठाकर रातोरात भाग जाने की धमकी दी यदि नहीं गये तो आपको जान से मार दिया जाएगा। धमकी के बाद परिवार गम्भीर सदमे व डरा हुआ है। परिवार को जान का खतरा है। संदीप त्यागी तथा शशिकान्त त्यागी अपराधिक किस्म के लोग प्रत्येक दिन शराब के नशे में किसी न किसी के साथ झगडते है तथा हथियारों के साथ घूमते रहते हैं। तहरीर के आधार पर महिला के साथ अभद्रता व मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।