-पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
लक्सर।
लक्सर-रायसी मार्ग पर अकौढ$ा कलां गांव के निकट दो गाडियों के आमने—सामने की टक्कर में गाड़ियों के परखच्चे उड गए। जबकि उनमें सवार यात्री सुरक्षित बच गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत कर हाइड्रा की मदद से लगभग 20 फुट गहरी खाई में गिरी कार को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे हाल निवासी रुड़की राजस्थान का रहने वाला कपिल देव मीणा अमरोहा में नौकरी करता है। वह सुबह अपनी गाड़ी से बालावाली के रास्ते अमरोहा जा रहा था, जबकि रुद्रपुर से राजीव कुमार एवं उसकी पत्नी अनीता अपनी गाड़ी से हरिद्वार के लिए जा रहे थे। लेकिन वह जैसे ही सुबह 8 बजे अकौड़ा कलां गांव के निकट पहुंचे तो वहां पर स्थित एक पुलिया पर दोनों की गाड़ी आमने—सामने से टकरा गई और दोनों की गाड़ियां गहरे पानी में गिर गई। इसकी जानकारी लगते ही अनेक ग्रामीण मौके पर इक_ा हो गए और लोगों की भी भीड$ जमा हो गई। उन्होने इसकी जानकारी अग्नि विभाग एवं पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही अग्नि विभाग और लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने तत्काल हाइड्रा मौके पर मंगा कर हाइड्रा की मदद से दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला। इस दौरान एक गाड़ी में सवार कपिल देव मीणा जो अमरोहा जा रहा था। उसे गाड़ी का सनरूफ तोड़कर बाहर निकाला गया। इस बीच रुद्रपुर से आ रहे राजीव वर्मा उसकी पत्नी अनीता घायल हो गए। उन्हे भी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंच गए। लेकिन गाड़ियों की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड$ गए। हर किसी के मुंह से यही निकल रहा था। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सके सो जग बैरी होय। ग्रामीणों का कहना था कि भगवान ने दोनों गाड़ी में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान सड़क पर कई घंटे जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड$ी। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामले के निपटारे की बातचीत चल रही है। उनका यही कहना है कि वह बच गए। इससे बड$ी बात क्या हो सकती है।

















































