हरिद्वार।
कोलकाता के मेडिकल कालेज की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की क्रूर हत्या के खिलाफ आईएमए ने भी शनिवार सुबह छह बजे से आेपीडी सेवाआें का बंद रखा। वहीं शाम को चिकित्सकों ने महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ कैंडल मार्च भी निकाला। कैंडल मार्च भगत ङ्क्षसह चौक से प्रेमगनर चौक तक निकाला गया।
आईएमए के अध्यक्ष डा. विकास दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के कुत्सित मानसिकता वाले व्यक्ति समाज के लिए एक बहुत बड$ा कंलक हैं। उन्होंने कहा चिकित्कों की मांग है इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वाले के खिलाफ कड$ी से कड$ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस अपराध को करने वाले को एेसी सजा मिलनी चाहिए कि अन्य कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का अपराध करने से पहले अनेक बार सोचे। आईएमए सचिव डा. विमल कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ घटी घटना से चिकित्सकों में भारी रोष है। इस प्रकार की मानसिकता वाले व्यक्ति को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कैंडल मार्च में डा. विपिन मेहरा,डा. नीता मेहरा, डा. राकेश ङ्क्षसघल ,डा. एके जैन, डा. सिद्धार्थ त्रिवेदी, डा. यङ्क्षतद्र नाग्यान, डा. नीता नाग्यान, डा. स्वरूप,डा. अनु लुथरा, डा. सुशील कुमार,डा. विनिता कुमार, डा. अंशुल श्रीमाली, डा. अश्वनि चौहान, डा. अभिलाष गुप्ता, डा. रुचि गुप्ता, डा. नेहा शर्मा,डा. तरुण गुप्ता,डा. सीमा गुप्ता, डा. रङ्क्षवद्र गोयल, डा. अलका गोयल,डा. सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।