लक्सर।
न्यायालय में चल रहा केस वापस लेने से मना करने पर पति ने विवाहिता के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डक्टर ने घायल महिला को मेडिकल के लिए हायर सेंटर रेफर किया है। विवाहिता के भाई ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव निवासी वाजिद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होने अपनी बहन की शादी कोतवाली क्षेत्र के मखियाली कला गांव निवासी एक युवक के साथ की थी। आरोप है कि युवक किसी दूसरी औरत के चक्कर में आकर उसकी बहन को परेशान करता था। इसी के चलते उसने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। करीब तीन साल से वह अपने मायके में में ही रह रही है। जिनका मुकदमा लक्सर न्यायालय में चल रहा है। बताया गया है कि 12 दिसंबर की शाम को उसकी बहन अपने परिवार के सलमान के साथ लक्सर से गांव वापस जा रही थी।
आरोप है कि इसी बीच बसेड$ी गांव के पास विवाहिता के पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया था। साथ ही उसे कहा था कि कोर्ट में चल रहा मुकदमा वापस ले ले। किंतु विवाहिता ने इससे मना कर दिया था। जिससे नाराज होकर विवाहिता के पति ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। जिससे वह जलकर घायल हो गई थी। वाजिद ने अपनी बहन को लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी थी। पुलिस ने विवाहिता का लक्सर सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया था। जहां से डक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पीडि$त परिवार की आेर से घटना की बाबत तहरीर दी गई है। अभी वह मेडिकल कराने के लिए हरिद्वार गए है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।