हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी और उसके अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी। दंपति के बीच विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अमित कुमार ने शिकायत देकर बताया कि दुर्गा ने अपने पति पंकज कांडपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वह दुर्गा की तरफ से अधिवक्ता है। पूर्व में न्यायालय के आदेश पर पंकज कांडपाल निवासी निकट राजकीय इंटर कॉलेज लालढांग थाना श्यामपुर को जेल भेजा जा चुका है। 18 जून को कोर्ट में तारीख थी। कोर्ट से बाहर निकलते ही पंकज ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि बाइक से वह एसएसपी कार्यालय सहायता के लिए गए तो उसने पीछा किया। यहां से बाहर निकलने पर उसने उनकी के आगे आकर रोक लिया और मारपीट की। जान से मार देने की धमकी दी। उससे छुटकर कोर्ट चौकी की तरफ भागकर पहुंचे, तब आरोपी भाग निकला। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।