Uncategorized

कितनी सक्रिय है समाजवादी,कार्यालय पर नहीं लिखा गया जिलाध्यक्ष का नाम

पथरी।
समाजवादी पार्टी जनपद हरिद्वार में कितनी सक्रिय है इसका तो कुछ पता नहीं, लेकिन उनकी निष्क्रियता का प्रमाण ज्वालापुर पुल के पास स्थित जिला कार्यालय पर लगे बोर्ड पर दो महीने पूर्व जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए साजिद अंसारी का नाम नहीं लिखा गया है। जिला अध्यक्ष के सामने आज भी काला पेंट लगाया हुआ है। जबकि कार्यालय तमाम प्रदेश के पदाधिकारी बैठे हुए है। लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ आज तक नहीं गया। मंगलवार को भी प्रदेश के पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आग जलाकर ठंड दूर कर करते नजर आ रहे है। वहीं साजिद अंसारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पीडीए अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती भी यात्रा कर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिनके स्वागत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी जिला कार्यालय पर एकत्र हुए थे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आशीष यादव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की नसीरपुर कला निवासी प्रधान प्रतिनिधि साजिद अंसारी को समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाए हुए दो महीने से भी अधिक हो गए। विधानसभा चुनाव से पूर्व साजिद अंसारी समाजवादी पार्टी में प्रदेश सचिव के पद पर थे। जिन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के लिए चुनाव भी लड़ा था परंतु पार्टी की अनुमति लिए बगैर उन्होंने खुले मंच से बसपा का समर्थन कर दिया था। जिसकी एवज में उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया था। लेकिन थोड़े दिनों बाद ही प्रदेश पदाधिकारी ने अपने निर्णय को बदलते हुए सपा में शामिल कर लिया था।दो महीने पूर्व साजिद अली को फिर से पार्टी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया था। इस मनोनयन को भी दो महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लगे बोर्ड में आज तक जिला अध्यक्ष के सामने वाले स्थान पर साजिद अली का नाम तक नहीं लिखा गया है। इस बात से जनपद हरिद्वार में पार्टी और पार्टी कार्यकर्ताओं सक्रियता और जागरूकता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *