हरिद्वार।
प्रत्येक वर्ष 28 मई को वल्र्ड हाईजीन डे मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में सश प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के सभागार में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मासिक धर्म और इससे जुडी बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में सश प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार व जीआरपी उत्तराखण्ड में नियुक्त समस्त महिला पुलिसकर्मियों एवं एटीसी हरिद्वार में कार्यरत पुलिस कार्मिकों के परिवारों की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में डा संगीता अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ हैप्पी फैमिली हॉस्पिटल रुडकी द्वारा महिला पुलिस कर्मियों को मासिक धर्म के सम्बन्ध में बेहद उपयोगी जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओ के द्वारा भी उक्त शिविर में रुचि लेते हुए स्वंय के यौन स्वास्थ्य एवम अन्य व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्याओ से सम्बंधित शंकाओ को डा. संगीता के सामने प्रश्नों के रूप में रखा गया, जिनका उनके द्वारा उचित सलाह एवं परामर्श देते हुए निदान किया गया। प्रतिभाग करने वाली महिलाओ ने शिविर के आयोजन को स्वंय के लिये लाभदायक बताया गया।
शिविर के दौरान अरुणा भारती, उपप्रधानाचार्य, एटीसी अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरिद्वार व महिला सुरक्षा हेल्प लाईन में नियुक्त व एटीसी की समस्त महिला कार्मिक एटीसी परिवार की महिलाएं मौजूद रही।