पच्चीस हजार का इनामी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार
दस माह से चल रहा फरार था आरोपी
हरिद्वार ।
एसटीएफ व रानीपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दस महीने से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के विरुद्ध करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं मुजफ्फरनगर थाना पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है । आरोपी के तीन साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तभी से फरार चल रहे आरोपी पर इनाम भी घोषित था । हरिद्वार लाकर पूछताछ कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया 10 फरवरी 2024 को ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास असलम पुत्र असगर ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस टीम ने चोरी करने वाले अब्दुल कादिर गुलशन व अर्सलान उर्फ अर्श को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बोलेरो बरामद कर जेल भेज दिया था चोरी में शामिल फिरोज तभी से लापता था उसकी तलाश में लगातार दबी दी जा रही थी और ठिकाने बदलकर पुलिस की लिफ्ट से बच रहा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया पर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ व सीआईयू के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया। आरोपी पर हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पांच दिन पहले ही इनाम की राशि बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई थी। संयुक्त टीम फरार आरोपी तलाश कर रही थी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि फिरोज मुजफ्फरनगर में देखा गया है । सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ककरोली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध वर्ष 2018 में हत्या के प्रयास का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। छह साल में आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग स्थान में करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । आरोपी भेष बदल कर छिपने में माहिर है। हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।