लक्सर।
नगर में एक युवक ने पत्नी को बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। बाद में विवाहिता ने फोन पर घटना के बारे में पिता को जानकारी दी। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को कमरे से बाहर निकाला तथा उसके पति को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल निवासी कपिल लक्सर के एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। बताया गया है कि तीन साल पहले उसकी शादी करनाल के असंद निवासी प्रिया बतरा के साथ हुई थी। जिससे एक बेटी भी है पत्नी और डेढ साल की बेटी उसके साथ लक्सर में ही रहती है। आरोप है कि कपिल काफी दिन से प्रिया को परेशान कर रहा था। बीती रात उसने प्रिया से जमकर मारपीट की आेर उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया। काफी रात तक भी उसने कमरा नही खोला तो प्रिया ने फोन से पिता चरणजीत को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पिता ने लक्सर कोतवाली को घटना की सूचना दी और लक्सर के लिए चल पडा। सूचना पर कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा कमरा खुलवाकर महिला को बाहर निकाला तथा उसके पति को हिरासत में ले लिया है।