लक्सर।
लक्सर-पुरकाजी मार्ग पर स्थित सुखपाल एनक्लेव कलोनी में किराए के मकान पर रह रहे एक व्यक्ति ने आजीविका से परेशान होने के बाद मकान की छत के पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह समय करीब आठ बजे कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा एमडीटी डायल 112 के माध्यम से सूचना दी गई थी कि सुखपाल इन्क्लेव कालोनी लक्सर में एक व्यक्ति द्वारा पंखे से लटक कर फांसी लगा ली गई है। इस सूचना पर उनि कर्मवीर सिह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इरशाद पुत्र सरीफ निवासी मिमलाना रोड कोतवाली मुजफ्फरनगर उप्र उम्र-55 वर्ष जो ठेकेदारी का काम करता था तथा सुखपाल इन्क्लेव में किराये के मकान में रहता था। बताया गया है कि ठेकेदारी का काम न मिलने के कारण परेशान होकर उसने सुखपाल इन्क्लेव कालोनी में अपने किराये के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुडकी भेज दिया है।