Uncategorized

हरियाणा के युवकों ने पार्किंग शुल्क मांगने वाले को कुचला, घायल की मौत

हरिद्वार।

हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करने आए हरियाणा के युवकों ने पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद में पार्किंग मैनेजर को कुचल दिया। हालत खराब होने पर उपचार के दौरान जौलीग्रांट अस्पताल में पार्किंग के मैनेजर सहदेव कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी अतमलपुर बौंगला बहादराबाद की मौत हो गई। वे पार्किंग में पिछले 15 साल से कार्य कर रहे थे। आरोपी हरियाणा के सोनीपत के बताए जा रहे है। वे अपनी वैगनआर कार से हरिद्वार घूमने आए थे। सीसीटार टॉवर के सामने दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में पार्किग शुल्क को लेकर कहासुनी हो गई।
हरकी पौड़ी के पास सीसीआर टॉवर के सामने दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्थल है। जहां पर हरियाणा के युवकों ने स्नान करने के दौरान पार्किंग की थी। दोपहर में वे स्नान आदि कर कार उठाने के लिए पार्किंग स्थल पहुंचे। वे पार्किंग से बिना पार्किंग शुल्क दिए ही कार लेकर निकलने लगे। यही नहीं, उन्होंने टोकन भी वापस नहीं किया। मैनेजर सहदेव टोकन मांगने के लिए आगे आए। आरो​पियों ने टोकन भी नहीं दिया और जब वे कार आगे बढ़ाने लगे तो सहदेव कार की चपेट में आ गया। कार की चपेट में आने से सहदेव बुरी तरह से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर सहदेव की मृत्यु हो गई। वहीं, कार से एक्सीडेंट कर हरियाणा के युवक कार छोड़कर भागने में कामयाब रहे। हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने पुलिस टीम के साथ पार्किंग में लगे सीसीटीवी की फुटेज लेकर पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ज​बकि कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
पार्किंग के मुख्य कर्ताधर्ता नितिन शर्मा ने बताया कि सहदेव सिंह पार्किंग के मैनेजर थे और करीब 15 साल से काम कर रहे थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *