Uncategorized

वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस बनी चैंपियन

– प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जनपद हरिद्वार पुलिस ने तीन स्वर्ण समेत कुल 11 पदक जीते

हरिद्वार।
पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित तीन दिवसीय वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार पुलिस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चैंपियन का खिताब जीता। मुख्य अतिथि डीआईजी पीएसी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने विजयी प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हरिद्वार जनपद पुलिस ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण समेत ग्यारह पदक जीते। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों के अलावा 14 टीमों ने भाग लिया। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून के पुलिस खेल कैलेंडर 2023 में जनपद हरिद्वार को वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व सौपा गया था।  तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि डीआईजी पीएसी मुख्यालय जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूड़ी का स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपद पीएसी आईआरबी एवं एटीसी हरिद्वार की कुल 14 टीमों के 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा किया गया था।  इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिक अनुसंधान में जनपद हरिद्वार प्रथम, प्रोफेशनल फोटोग्राफी में जनपद चमोली प्रथम, वीडियोग्राफी में आईआरबी प्रथम, कम्प्यूटर प्रतियोगिता में 31वीं पीएसी प्रथम, एन्टी—सबोटाज व श्वान प्रतियोगिता में जनपद देहरादून प्रथम रहा।
विधि विज्ञान लिखित प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान उप निरीक्षक संजय सोलांकी जनपद उत्तरकाशी द्वितीय उप निरीक्षक उमेश कुमार जनपद हरिद्वार। ला एंड एक्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उप निरीक्षक संजय सोलंकी जनपद उत्तरकाशी व द्वितीय उप निरीक्षक धवजवीर सिंह जनपद चमोली। हैंडलिंग व पैकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उप निरीक्षक कैलाश कड़ाकोटी जनपद पौडी गढवाल व द्वितीय उप निरीक्षक जावेद जनपद पौड़ी गढवाल। मेडिकोलीगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उपनिरीक्षक संजीव जनपद टिहरी गढवाल व द्वितीय निरीक्षक राकेंद्र कठैत जनपद हरिद्वार। अंगुली चिन्ह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उप निरीक्षक नवनीत भंडारी जनपद चमोली व द्वितीय उप निरीक्षक जोगेंद्र जनपद टिहरी रहे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान उपनिरीक्षक आशीष नेगी जनपद हरिद्वार व द्वितीय उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार जनपद रुद्रप्रयाग। हुलिया बयान प्रतियोगिता में  प्रथम  स्थान हेड कांस्टेबल वीरेंद्र जनपद उधमसिंह नगर व द्वितीय हेड कांस्टेबल पंकज गैरोला जनपद चमोली। निरीक्षण घटनास्थल प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान कांस्टेबल सजन सिंह जनपद पौडी गढवाल  व द्वितीय कांस्टेबल इंदर सिंह जनपद हरिद्वार।  प्रोफेशनल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान हेड कांस्टेबल संतोष कुमार जनपद टिहरी गढवाल व द्वितीय कांस्टेबल संजय सिंह जनपद उत्तरकाशी ने हासिल किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *