हरिद्वार।
लालढांग में उत्तखंड लोक पर्व हरेला के अंतर्गत चीला रेंज परिसर में चीला रेंज और रवासन यूनिट द्वारा पौधा रोपण किया गया। जिसमें दोनो रेज के अधिकारी कर्मचारी के साथ— साथ ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिला। इसके अन्तर्गत जामुन काचनार, बेहडा, आंवला, शहतूत, नींबू, बेल, अमरूद आदि के पौधो का रोपण किया गया। रवासन यूनिट के अन्तर्गत ग्रामिणों के सहयोग से लूनी ब्लाक में चौड विकास योजना में जिन— जिन क्षेत्रों में अनुपयोगी घास थी उसको जड$ से साफ किया गया। उसकी जगह उपयोगी घास जैसे लेटाना पन्नीघा, हाथी घास सहित अन्य उपयोगी घास का पौधा रोपण किया गया। चीला रेज अधिकारी ने बताया कि वन्य जीवो के संरक्षण हेतु जंगलों के अन्दर ही चारे और अमृत स्रोत जैस जल कुण्ड की व्यवस्था की गयी है। जिसके संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ईको टूरिज्म रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी ने कहा कि यदि इसी प्रकार ग्रामीणों का सहयोग मिलता रहा तो भविष्य में वन्य जीव और मानव संघर्ष समाप्त हो सकता है। इस दौरान राजेन्द्र ध्यानी, नरेन्द्र गुसाई, जगत सिंह, देवेन्द्र रतूणी, आेम प्रकाश, राहुल सैनी, अंजली, विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।