हरिद्वार।
जिला जेल रोशनाबाद में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था इसी बीच रामलीला के किरदार में दो कैदी वानर बने हुए थे शुक्रवार की रात जो सीता माता की खोज के दौरान जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जेल में हाई सिक्योरिटी रूम बनाने का कार्य चल रहा निर्माण कार्य चल रहा था वहां पड़ी सीडी की मदद से दोनों कैदी दीवार बांधकर फरार हो गए एक कैदी हत्या में दूसरा अपहरण में अभियुक्त था।
जिला कारागार रोशनाबाद से शुक्रवार की रात एक कैदी और बंदी के फरार होने के मामले में हरिद्वार से लेकर देहरादून तक हड़कंप मचा
फरार हुए कैदियों में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जबकि दूसरा विचाराधीन कैदी है। अति सुरक्षित समझी जाने वाली जेल से दो कैदियों के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे जिले में नाकाबंदी कर पुलिस कैदियों की तलाश कर रही है। कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही
डीआईजी जेल रतिराम मौर्य सहित डीएम कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जिला कारागार पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए,,सुरक्षा में हुई चूक,मामले की इन्वेस्टीगेशन जारी है और मामले पर डिपार्टमेंटल कार्यवाही मजिस्ट्रेयल जांच के आदेश जारी,कहीं हो न जाए कोई बड़ी घटना, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।