पुलिस ने पेंटर किया गिरफ्तार
पथरी।
घर में पेंट करते—करते पेंटर ने घर के जेवरात पर ही हाथ साफ कर दिया। जब उसने अधूरे पेट को पूरा करने के बजाए आना ही बंद कर दिया तब शक होने पर पीडि$त टिहरी आदर्श नगर निवासी अमर ङ्क्षसह गोसाई पुत्र तारा ङ्क्षसह गोसाई बस्ती नंबर एक ने पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी आबिद पुत्र अख्तर निवासी दादूपुर गांव सलेमपुर थाना रानीपुर से चोरी की गई दो जोड़ी चांदी की पाजेब और सोने का हार बरामद कर लिया है। पथरी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने न्यायालय के समक्ष पेश किया।